Asteroid: NASA का Alert, धरती की ओर तेजी से आ रहा है उल्का पिंड | वनइंडिया हिंदी

2020-06-02 1

NASA is tracking a giant asteroid which may be taller than the Empire State Building – and it’s set to skim Earth’s orbit this week. The Space Administration have dubbed the rock 163348 (2002 NN4), and it is expected to rocket by on Saturday June 6. NASA have classed the asteroid as an Aten asteroid, which is a space rock following a very wide orbit around the Sun.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, ये उल्का पिंड 6 जून को धरती की कक्षा में दाखिल होगा. ये उल्का पिंड अमेरिका की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से भी बड़ा है. नासा ने इस उल्का पिंड का नाम रॉक-163348 या 2002 NN4 रखा है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कि ये 6 जून को पृथ्वी की सतह के बहुत करीब से गुजरेगा. इसकी संभावित लंबाई 250-570 मीटर है और चौड़ाई 135 मीटर है. ये उल्का पिंड सूर्य के करीब से गुजरता हुआ धरती की कक्षा में दाखिल हो रहा है. नासा के मुताबिक, ये उल्का पिंड धरती के पास से रविवार को सुबह 8:20 पर गुजरेगा.

#Asteroid #Earth #NASA #Space

Videos similaires